ट्रेन के एसी कोच से सामान चुराने वाले दो गिरफ्तार

0
- Advertisement -

अजमेर। (नितिन मेहरा वरिष्ठ संवाददाता ) अगर आप भी ट्रेन में एसी कोच यात्रा करते है तो और चैन की नींद सोते हैं तो अब सावधान हो जाइए, कहीं ऐसा ना हो कि ट्रेन मे आराम से सोने के चलते आपका कीमती सामान चोरी हो जाए । अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेनों के एसी कोच में सोते हुए यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से तीन लैपटॉप, लेडीज पर्स, नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में करीब 10 वारदातों को कबूला है। मामले में अजमेर जीआरपी ने खुलासा करते हुए उपाधीक्षक रामअवतार चौधरी ने बताया कि जुलाई 2024 में जयपुर निवासी योगेंद्र मेहरा के द्वारा जीआरपी थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पीड़ित ने ट्रेन से सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।
सीओ रामअवतार ने बताया कि थाने की टीम के द्वारा शहर के शहर के अलग-अलग बारीकी से सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद आरोपियों को चिह्नित करते हुए टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव आखिरी निवासी मुकेश सिंह (26) रावत पुत्र मदन सिंह सहित मुहामी गांव निवासी पिंटू गुर्जर (24) पुत्र सूरजमल गुर्जर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदात करना कबूल किया। दोनों आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here