भरतपुर । (राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) मुख्यमंत्री बजट घोषणा के बाद की गई घोषणाओं में भरतपुर और डीजल को मिली सौगातो के बाद स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी करके खुशियां मनाई और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया।
भरतपुर विकास न्यास को क्रमोन्नति कर बनाया भरतपुर विकास प्राधिकरण ,R D गर्ल्स कॉलेज मैं खोले जाएंगे P G में विज्ञान एवं कॉमर्स के विषय, नदबई में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य 18 करोड़, अटारी से गगवाना, पिंगोरा से गगवाना सीसी सड़क निर्माण कार्य 3.60 करोड़, सेमली – नगर 132KV GSS तथा जयश्री -डीग 33KV GSS, खखावली – नगर आयुर्वेदिक औषधालय दत्तात्रेय मंदिर कुम्हेर विकास कार्य,गोकला जाट पैनोरमा , राजा खेमकरण पैनोरमा , Aen PHED कार्यालय सीकरी नगर Xen पीएचइडी कार्यालय नगर जैसी अनेक सौगातो के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास जवाहर नगर भरतपुर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर खुशी जाहिर कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं बधाई दी।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सचिव संतोष कटारा, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवानी दायमा, जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह, लोकसभा सह संयोजक भगवानदास शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, अभयवीर सिंह सोलंकी ,लाखन पहलवान ,श्याम कट।रा , सोशल मीडिया प्रभारी दीपेंद्र गणेशीय, संभाग मीडिया प्रभारी नरेश सेन ,आशीष खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल अनहा ,प्रेमपाल सिंह ,जगत गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल ,उमाशंकर शर्मा ,मुकेश सिंघल, पार्षद चंदा पंडा ,शम्मी, सुंदर सिंह ,चतर सिंह सैनी ,पप्पू राणा, ठ तेजवीर मीणा, दीपक मुद्गल एडवोकेट, आर पी शर्मा, हरिदत्त शर्मा, अनिल लोहिया, जगदीश लवानिया ,डॉ सुभाष शर्मा, जगदीश कामबार ,राजवीर झीलरा, अनिल गोयल, गिरीश भारद्वाज ,सौरभ पाराशर ,आकाश हथेनी, भूपेंद्र भदावली, भोलू सिंह, रूप सिंह कैन, गजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।