सवाई माधोपुर, खण्डार। (लोक टुडे संवाददाता) खंडार से है खबर जहां ग्राम पंचायत पाली के धर्मपुरी गांव मे स्थित सरकारी स्कूल की हालत जर्जर हो गई है जो कभी भी कर सकती है लेकिन उसके बावजूद बच्चे वहां पढ़ने को मजबूर है क्योंकि आसपास कोई दूसरा सरकारी स्कूल नहीं है जर्जर हो चुकी स्कूल के बारे में स्थानीय ग्रामीण और स्कूल स्टाफ भी कई बार सरकार की आराधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन सभी को किसी हादसे का इंतजार है ।
धर्मपुरी गांव निवासी देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि यहां के सरकारी स्कूल की छत और दिवारे पूरी तरह से जर्जर हो गयी है,कई जगह तो बारिश बरसते ही ऐसा हाल रहता है की जैसे ऊपर छत ही ना हो,पानी की बूंदे नहीं गिरती बल्कि पूरी बारिश ही छत से होकर नीचे आती है जिससे की स्कूल के ढ़हने का खतरा बना हुआ, बच्चों की जान जोखिम में ना आ जाये और कोई बड़ा हादसा ना हो जायेगा इसलिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लिखित मे निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
अब बात यह है कि कब ध्यान दिया जायेगा,जब कोई घटना घटित हो जायेगी और अगर कोई घटना घटित हो गयी तो उसकी जिम्मेदारी किसकी रहेगी,उसका जवाब कौन देगा।
ग्रामवासियों ने स्कूल को दुरुस्त करवाने की मांग की है जिससे की किसी अनहोनी से बचा जा सके।