मनु भाकर ने रचा इतिहास, आगे एक और मौका - दिया कुमारी - लोक टुडे न्यूज़

जयपुर ( आर. एन. सांवरिया) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक में दस मीटर मिक्स टीम एयर पिस्टल इंवेट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। दिया कुमारी ने कहा कि शूटिंग के ये पदक भारत की शान को दुनिया भर में बढ़ा रहे है। उन्होने कहा कि मनु भाकर ने ना केवल देश का नाम रोशन किया है बल्कि इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक की पहली खिलाड़ी है, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक हासिल किये है। दिया कुमारी ने मनु भाकर का आवाहन किया कि वे पूरी लगन से पेरिस ओलंपिक के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग ले और उन्हे पूरी उम्मीद है कि वे तीसरा मेडल जीत कर अपना नाम भारत के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लेगीं।
ये मेडल भारत के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर भी है क्योंकि यह भारत के लिए शूटिंग टीम इवेंट का अब तक का पहला मेडल है।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यह बात जयपुर जिले की वृहद कार्य समिति की बैठक को संबोधित करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही। दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर शहर के कार्यकर्ता बहुत मजबूत है और जिस तरह से उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद में लोकसभा चुनाव में मेहनत करके भारी बहुमत से मंजू शर्मा जी को सांसद बनाया है । यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है। दिया कुमारी ने कहा कि राजनीति में पहली बार अपने परिवार की सेवा करने का अवसर मिला है । इससे पूर्व उन्हें सवाई माधोपुर और राजसमंद से सेवा करने का मौका मिला था ।जयपुर में पहली बार में विद्याधर नगर सीट से विधायक बनने का अवसर मिला है ।वह जयपुर के लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । सबसे पहले वह जयपुर की बेटी है। इसलिए उसका फर्ज बनता है कि वह जयपुर के लोगों के काम प्राथमिकता से करें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.