बलाई समाज विकास परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह

0
- Advertisement -


:- कक्षा 10वीं, 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने व सरकारी सेवाओं में चयनित बालक बालिकाओं का किया सम्मान,

फुलेरा। ( हेमंत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) खबर जयपुर के फुलेरा से है जहाँ बलाई समाज विकास परिषद की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों का समारोह पूर्वक सम्मान बिचुन रोड स्थित समाज भवन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम बलाई समाज अध्यक्ष प्रमोद कालावत की अध्यक्षता में किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने व सरकारी सेवाओं में चयनित बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा की बाबा रामदेव जी महाराज व डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माला पहनकर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच शांतिलाल,मुख्य वक्ता डॉक्टर जीसी जिंदल,पूर्व आईपीएस जसवंत संपतराय, जीएल वर्मा, ताराचन्द मेहरडा, जलदाय विभाग के एईएन जगराम वर्मा,पूर्व एडीएम के आर बुनकर, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, ताराचन्द मेहरडा, रामेश्वर खण्डेल, बीएल सांभरिया, जगदीश सुणिया, मंचासीन थे। मंच का संचालन परिषद के विधि सलाहकार ऐडवोकेट भागचन्द सांभरिया, व महामंत्री शिक्षाविद रामप्रसाद नारनोलिया ने किया । इस मौके पर मुख्य वक्ता जिन्दल ने समाज उत्थान, छात्रों को शिक्षा में अग्रसर बनाने के रास्ते, पढ़ाने तथा उच्च पदों पर पहुंचाने के लिए संघर्ष और सहयोग देने के लिए आह्वान किया।

महामंत्री रामप्रसाद व रामेश्वर लाल खण्डेल ने कहा कि सम्मान समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करना है। वहीं पूर्व आईपीएस जसवन्त सम्पराम ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौक पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी और समाजबंधु मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कालावत ने सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट किया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here