पादूकलां।(नागौर) राकेश शर्मा संवाददाता कस्बे में शनिवार को सार्वजनिक तालाब के पास स्थित मेला मैदान में स्थित सियाराम दास धाम पर श्री सियाराम दास जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें श्री महंत संतदासजी महाराज ने बताया कि गुरु जी सियाराम दास जी महाराज की पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाई गई और संतों के सानिध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए गुरु पूजा के बाद भी गुरु जी की प्रतिमा पर एक साथ गुरु जी के अनुयायियों ने सुबह पुष्प अर्पित कर शनिवार को किया सियाराम दास जी महाराज की बरसी मनाई। गोगाजी मेला मैदान स्थित बाबा सियाराम दास आश्रम के श्री महंत संतदास जी महाराज ने बताया कि रात्री रात को साधु संतों के द्वारा सुन्दर कांड पाठ दूसरे दिन कन्या पूजना के साथ कन्या भोजन जिसने कन्याओं को भोजन करवाया व पेन कोपी वितरण किया गया। श्रद्धालुओं एंव शिष्यों व अनुयाई के सहयोग से महा प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान साधु संत सियाराम धाम के महंत संतदास महाराज, रानाबाई मंदिर के महंत पांचाराम जी महाराज जोगेश्वर धाम के महंत पर्वतनाथ जी महाराज,महंत महेशदासजी महाराज जम्मू कश्मीर, ओंकारनाथ महाराज नागौर,रामचंद दासजी महाराज धनेरिया साध्वी राधादास महाराज, हरीश गिरी जी महाराज रिया बड़ी, शंकारानंद जी महाराज कुंडिया बालाजी रामदास जी महाराज देवरानाडा मेड़ता सिटी,कुलखुलिया भैरू मंदिर के मंहत महेश गिरीजी महाराज,रूपादासजी महाराज बिखरनिया कलां इस दौरान गुरुजी सियाराम दास जी महाराज के शिष्यों व अनुयाई ने गुरु जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। गुरु ही ज्ञान शिक्षादते है। गुरु से कोई बड़ा नहीं गुरु ही अंधकार से प्रकाश मिलाता है।
श्री सियारामदास जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि मनाई
- Advertisement -
- Advertisement -