बिजली का बिल मांगने पर की पिटाई


लूणी। रोहित शर्मा डाटा संवाददाता उपखण्ड के धुंधाड़ा जेईएन ने मारपीट व राजकार्य में बांधा का मामला पुलिस थाना लूणी में दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार विधुत विभाग की टीम लंबे समय से विधुत बिल बकाया उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन हटाने का कार्य कर रही थी। टीम उत्तेसर गाँव में एक उपभोक्ता के घर के पास पहुँची और बकाया बिल राशि जमा कराने की बात कही। उपभोक्ता ने बिल राशि जमा कराने से मना कर दिया तो जेईएन पुरोहित ने अपने टीम के कर्मचारियों से विधुत कनेक्शन हटाने का बोला। जैसे ही कर्मचारो बिजली पोल पर चढ़ा तो घर के बाहर खड़े लोगो ने जेईएन के साथ बदतमीजी करते हुए कॉलर पकड़कर जोरदार धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। और कहा की सभी लोग यहां से चला जाओ नही तो टांगे तोड़ देंगे। इतना ही नही जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी से हमला करने का प्रयास भी किया। ऐसे में विद्युत विभाग की टीम बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागी। इस घटना के बाद जेईएन ने पुलिस थाना लूणी में नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य बांधा का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.