नई दिल्ली। लोक टुडे संवाददाता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ राज्यों के राज्यपाल और दो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक नियुक्त किए हैं । राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता ओम माथुर को पहली बार सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।
वहीं गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल और चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर रह चुके हरि भाव किशन राव बागडे अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे । त्रिपुरा के पूर्व डिप्टी सीएम विष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल, संतोष गंगवार झारखंड के ,पूर्व सांसद रमन डेका छत्तीसगढ़ और सीएच विजय शंकर मेघालय के गवर्नर होंगे। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर होंगे। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य असम के गवर्नर होंगे। उनके पास मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। गुजरात केडर के सेवानिवृत्त आईएएस कैलाश नाथन पुडुचेरी के एलजी होंगे ।