रोडवेज बस सवारी उतारते समय हुआ हादसा
शाहजहांपुर । (सुनील मेघवाल वरिष्ठ संवाददाता) हाईवे पर सुबह हरियाणा रोडवेज बस सवारी उतारने के लिए रोड पर रुकी तो पीछे चल रही अल्टो के- 10 गाड़ी रोडवेज बस में घुस गई ,वहीं पीछे से कैंटर गाड़ी ने भी अल्टो गाड़ी को पीछे ठोक दिया। सड़क दुर्घटना में ऑल्टो k10 गाड़ी में बैठी तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के द्वारा नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। शाहजहांपुर थाने के कांस्टेबल अनिल प्रजापति ने बताया कि दिल्ली की तरफ से हरियाणा रोडवेज बस शाहजहांपुर फ्लाई ओवर से पहले सवारी उतारने के लिए हल्का ब्रेक लेने के बाद रोकी गई, उसे दौरान पीछे चल रही ऑल्टो k10 गाड़ी रोडवेज बस के पिछले हिस्से में जा घुसी। वही अचानक हुए हादसे के दौरान ऑल्टो k10 गाड़ी के पीछे चल रही, कैंटर गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी ।जिससे गाड़ी आगे एवं पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई ।पुलिस के द्वारा ऑटो k10 गाड़ी में सवार तीन लोगों को बाहर निकाल कर नीमराना की निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।हादसे के दौरान अजमेर सिंह ( 60)पुत्र अजीत सिंह,सरोज देवी (60)पत्नी सुभाष चंद्र गुप्ता एवं सुभाष गुप्ता (64) पुत्र जय नारायण निवासी पालम दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नीमराना के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घायल घायल तीनों लोग दिल्ली से जयपुर की तरफ माता के दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से साइड में कराकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू किया गया वहीं पुलिस ने कैंटर चालक को भी मौके से पकड़ लिया।