राजस्थान सरकार देगी 5 साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार – दिलावर

0
- Advertisement -

अजमेर। नितिन मेहरा वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक ली।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के संगठन के प्रमुख लोगों से बजट व वृक्षारोपण को लेकर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने परिचर्चा की। तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान, पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत रामसनेही संप्रदाय के महंत रामकिशोर जी महाराज का वंदन किया गया।

अजमेर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी व स्वागत भाषण दिया। शिक्षा एव पचायत राज केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी राजनीतिक पार्टी है सभी को अधिक अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए,धरती का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन को खतरा भी बढ़ा है, इसका कारण पेड़ों का ज्यादा काटना व लगाना कम है,इसलिए खतरे से बचाने के लिए यह कदम सराहनीय है और सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान मे सहयोग करना चाहिए,पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है, सरकार इसके लिए भरसक प्रयत्न कर रही है,जिसमें सभी लोगों का सहयोग बेहद आवश्यक है।

बजट के विषय पर परि चर्चा करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि यह प्रदेश का बेहतरीन और ऐतिहासिक बजट है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि युवाओं के रोजगार पर हमारी सरकार का विशेष ध्यान है। राजस्थान सरकार 5 साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार देने वाली है। बजट में युवाओं के लिए कई पहलें भी शामिल हैं, जिनमें ‘अटल उद्यम योजना’ भी शामिल है, जो युवा उद्यमियों को 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग प्रदान करेगी। राज्य में 20 नए आईटीआई स्थापित करने, ‘युवा नीति-2024’ शुरू करने और ‘बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम’ शुरू करने की योजना है। शिक्षा के क्षेत्र में बजट में 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने और आवासीय विद्यालयों के लिए मेस भत्ता बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का प्रस्ताव है। इससे पहले शिक्षा मंत्री का शहर में कईं स्थानों पर स्वागत हुआ,जिसमे सभी सामाजिक शक्षणिक संस्थाओं,भाजपा के एस.सी मोर्चे व ओबीसी मोर्चे ने स्वागत किया इस दौरान बैठक मे देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल,अजमेर नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा जिला प्रभारी बीरम देव सिंह,जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच,दिनेश राठौड़,अरविन्द यादव, डॉ प्रीयशील हाड़ा, धर्मेन्द्र गहलोत, धर्मेश जैन,जगजीत सिंह,किशन गोपाल दरगढ,राजेश शर्मा,राजेश घाटे,सतीश बंसल, दीपेन्द्र लालवानी,प्रकाश बंसल,मोहन लालवानी,हेमंत सांखला,संदीप गोयल,राम सिंह,अनिल आसनानी,अशोक गोयल,राधेश्याम, सुरेश गोयल,सुमित गोयल,ज्वाला प्रसाद खंगारोत,रितेश गर्ग, पुनीत बंसल विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।सहित अन्य भाजपा नेता व समाजसेवी संस्थाएं, पर्यावरण प्रेमी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here