मसूदा ब्यावर। (शिवप्रकाश सेन रिपोर्टर)
मसूदा उपखंड के ग्राम श्योपुरा में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने से एक दर्जन महिला व पुरूष घायल हो गए।

जिन्हें उपचार के लिए मसूदा चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां छह जनो की हालत नाजुक होने से उच्च संस्थान में रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम श्योपुरा निवासी सुवा लाल भील ने बताया कि वह उनके परिवार की जमीन पर बरसों से खेती कर रहे है। बुधवार को भी वह अपने खेत पर कार्य कर रहे थे। जिसके दौरान यही के निवासी कालू रावत एवं उसके परिजनों के साथ एक राय होकर खेत पर आए एवं उनके साथ लाठी व भाटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे मौके पर कार्य कर ही भाली, मगनी,पार्वती, कैलाश एवं कालू घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के नाथू रावत ने पुलिस को बताया कि कृषि भूमि खसरा नंबर 175,653 है जो की ग्राम श्योपुरा में स्थित है उपरोक्त कृषि भूमि रतनी निवासी हुरडा के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है कृषि भूमि रतनी देवी द्वारा मुझ प्रार्थी को जरिया मुख्तारनामा दे रखी है। इस पर वह कृषि कार्य करता चला आ रहा है। बुधवार को यही के निवासी सुवा लाल भील व उसके परिवार के सदस्य एक राय होकर लाठी व कुल्हाडी लेकर जबरन खेत मे घूस गए एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीटशुरू कर दी जिस कारण उसके पुत्र कालू के सिर में गंभीर चोट आई और हाथ पर चोट आई, उसके पुत्र प्रधान के सिर में चोट आई तथा हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गई, कंचन पत्त्री कालू के भी सिर और हाथ में चोट आई. गीता पत्नी सूरजमल के सर में चोट आई और सीता के सर पर चोट आई। साथ ही आरोपियों ने उसके परिवार की महिला कंचन व गीता के साथ भी अभ्रद व्यवहार किया। दो पक्षों मे मारपीट मे घायलों को उपचार के लिए मसूदा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक योगेश बंसल, नर्सिंग स्टाफ सुमित शर्मा एवं देवराज गुर्जर ने घायल एक दर्जन महिला एवं पुरूषो का उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद कंचन, गीता, मगनी, कालू, प्रधान सहित छह जनो की हालत नाजुक होने से सभी को उच्च संस्थान में रेफर किया गया। सूचना मिलने पर मसूदा एएसआई पांचू लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे एवं घायलों एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं घायलों का मेडीकल मुआयना करवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.