मसूदा ब्यावर।(शिवप्रकाश सेन सीनियर रिपोर्टर )मसूदा पंचायत समिति की निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राघपुरा से नेशनल मेरिट कम मींस परीक्षा में एक छात्र का चयन औऔ६६१राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राघपुरा के संस्था प्रधान रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि विद्यालय से एक छात्र अनवर काठात पिता का नाम परमेश्वर काठात का नेशनल मेरिट कम मींस परीक्षा में चयन हुआ है ।विद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी चेनाराम कुमावत ने बताया कि कक्षा 8 के छात्र अनवर काठात का नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 में चयन हुआ है। जिसको लेकर संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं बालक बालिकाओं के अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। परीक्षा में चयन के पश्चात कक्षा 9 से 12 तक लगातार उत्तीर्ण होते रहने से छात्र को प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है प्रधानाध्यापक रतन सिंह देवड़ा,अध्यापक मनोज कुमार शर्मा, मंगल चंद योगी, सुनील कुमार, मनीष चौधरी, मनीष मीणा, विनोद मीणा, मोहन लाल मीणा, मनोज कुमार वर्मा ईश्वर खारड़िया विद्यालय परिवार ने छात्र को साफा पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.