सवाई माधोपुर /मित्रपुरा। (नरेंद्र सिंह राजावत रिपोर्टर) मित्रपुरा तहसील मुख्यालय पर स्थित वीर तेजाजी महाराज मन्दिर के शिखर कलश स्थापना के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा,रामायण पाठ,रूद्रपाठ,रात्री जागरण एवं विशाल भण्डारे का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।

रामचंद्र जी महाराज की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

सोमवार को रामचन्द्र जी महाराज तपोभूमि योगाश्रम मित्रपुरा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। समापन के दिन दूर दराज से पधारे श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के दर्शन करके और स्वामी जी के प्रवचन सुनने के पश्चात भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। स्वामी जी महाराज ने एकता, अखंडता के साथ रहने और वसुधैव कुटुबं की भावना रखते हुए एक दूसरे की मदद करने का आवाहन किया। प्रवचन में गुरु पुर्णिमा को प्रतिवर्ष नियत स्थान पर ही मनाने पर जोर दिया ।

हजारों लोगों ने ग्रहण की पंगत प्रसादी

इसके बाद लोक कलाकारों ने रंगारंग पर प्रस्तुतियां दी ,जिससेे श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के जयकारे लगा कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। तेजाजी मंदिर कमेटी के सदस्य नानगराम सैनी व नाथू सैनी ने बताया कि भामाशाह प्रताप सिंह राजावत मानपुर ने नगद 21 हजार रुपये भंडारे के लिए भेंट किए,वही मित्रपुरा सरपंच लालराम मीना ने भी 21 हज़ार रुपए भेंट किए। तेजाजी भंडारे में लग भग 15 हजार भगतों ने प्रसादी ग्रहण की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.