चिकित्सालय में पहुँची पुलिस ने समझाइस कर मामले को कराया शान्त

चिकित्सालय में इलाज नहीं मिलने से मरीज का बढ़ गया दर्द

मरीज को ईलाज के लिए मजबूरन जाना पड़ा ब्यावर के अमृत कौर चिकित्सालय में

मसूदा। (शिव प्रकाश सेन रिपोर्टर) मसूदा राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में व्याप्त व्यवस्थाओं एवं अनियमित ताओं को लेकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का कोई धणी धोरी नहीं है। पिछले दिनों स्वयं उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत व क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में चिकित्सा कर्मियों की अनुपस्थिति के बावजूद उपस्थिति पंजिका में दर्ज की गई उपस्थित ,सहित पाई गई गंभीर अनियमियताओं की जाँच अभी विचाराधीन ही चल रही है कि रविवार की रात्रि में एक मरीज के साथ हुई घटना ने इस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं अनियमियताओं में एक कड़ी और जोड़ दी है। रविवार की देर रात्रि मे पेट दर्द से पीड़ित एक ग्रामीण मरीज के इलाज को लेकर परिजनों एवं चिकित्सालय के कार्मिकों के बीच उत्पन्न हालात को देखते हुए तो शायद ऐसा लगता हैं कि इस चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों मरीजों से कोई वास्ता नजर नहीं आ रहा है। रविवार की देर रात्रि में ग्राम हरराजपुरा निवासी एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक बसंत कुमार को पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजनों द्वारा चिकित्सालय में लाया गया।ड्यूटी पर मौजूद डॉअमित कुमावत ने बिना किसी प्राथमिक उपचार के ब्यावर ले जाकर ऑपरेशन की सलाह दे दी ।

मरीज को जब दर्द ज्यादा होने पर प्राथमिक उपचार कहने पर डॉ0 अमित ने किसी अनजान व्यक्ति को उपचार करने को कहा जो कि राजकीय स्वास्थ्य केंद्र मसूदा का कार्मिक ही नहीं था ओर चिकित्सा उपचार के बारे में कुछ नहीं जानता था। मरीज के परिजनों ने इसका विरोध किया तो चिकित्सक डॉ अमित कुमावत व महिला नर्सिंग स्टाफ ने गाली गलोच व अभद्र भाषा का प्रयोग करना करते हुए मरीज एवं परिजनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। घटना की सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंची पुलिस द्वारा समझाइस की जा रही थी। मरीज के परिजनों ने ब्यावर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 संजय गहलोत को दूरभाष पर घटना की जानकारी देने पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सजंय गहलोत ने मरीज का इलाज करवाने एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर पूरी तसल्ली दी। पर मसूदा चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों का मरीज के इलाज के प्रति नकारात्मक रुख रहने के कारण मरीज वसंत कुमार के पुत्र रोहित कुमार रेगर व परिजनो को मरीज बसंत कुमार को ब्यावर के चिकित्सालय में भर्ती करवाने में ही मरीज की भलाई समझी। अमृतकौर चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया। इस घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र रोहित कुमार ने आज सोमवार को हरराजपुरा के ग्रामीणों के साथ मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.