मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल पावटा उपखंड क्षेत्र के भाकरी में को करेंगे संबोधित
ईआरसीपी योजना में कोटपूतली-विराटनगर क्षेत्र के 03 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर अभिनंदन एवं धन्यवाद् कार्यक्रम

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एसपी बंदिता राणा ने सभा स्थल का जायजा

विराटनगर / कोटपूतली। (महेश सैनी /आशीष गोयल संवाददाता) । विराट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भांकरी मेंअअअ 01 जुलाई सोमवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के ईआरसीपी योजना में कोटपूतली-विराटनगर क्षेत्र के 03 बड़े बांधों छितोलीं, जवानपुरा धाबाई एवं बुचारा बांध को जोड़ जाने पर अभिनंदन एवं धन्यवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एसपी बंदिता राणा ने सभा स्थल का जायजा लिया। अएधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया तथा आवश्यक तैयारी के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए एक एसपी,दो एडिशनल एसपी,7 डिप्टी,सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी समेत 500 के करीब पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.