जयपुर/चित्तौड़गढ़,। (रूपनारायण सांवरिया विशेष संवाददाता) सदर थाना पुलिस ने शनिवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ईनोवा कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ़ मन्नू पुत्र बलबीर सिंह (34) निवासी थाना भगता पाई जिला भटिंडा पंजाब को गिरफतार किया हैं। पुलिस ने गाड़ी को स्टॉपस्टिक व बेरियर की मदद से रोका।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व सीओ तेजकुमार पाठक के निर्देशन, थानाधिकारी सदर गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन एवं हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी।

इसी दौराने कोटा नीमच की तरफ से ईनोवा कार लेकर आ रहे चालक रुकने का ईशारा करने पर भागने लगा, गाड़ी को स्टोपस्टीक एवं बैरीयर लगाकर रोका गया। कार की तलाशी में प्लास्टिक के 15 कट्टो से कुल 02 क्विण्टल 28 किलो अवैध अफीम डोड़ा चुरा मिला।

अवैध मादक पदार्थ मय कार जप्त कर पुलिस ने आरोपी चालक मनप्रित सिंह उर्फ मन्नु को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार कर लिया। आरोपी से जप्त डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हेमव्रत सिंह व भजन लाल की विशेष भूमिका रही।

444 किलो डोडा चूरा तस्करी के मामले में 3 साल से फरार वांछित आरोपी दस्तयाब

जिले की कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से 444 किलो डोडा चूरा तस्करी के मामले में नारकोटिक्स विभाग नीमच में 3 साल वांछित आरोपी समर्थ धाकड़ पुत्र सत्यनारायण निवासी बांगेड़ा घाटा थाना कनेरा को डिटेन कर सीबीएन नीमच को सौंप दिया है।

कुछ समय पहले कोतवाली पुलिस व साइबर सेल द्वारा कार चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कार बांगेड़ा घाटा थाना कनेरा में बेचना बताया था। जिस पर बांगेड़ा घाटा से दो व्यक्तियों राजू धाकड़ व समर्थ धाकड़ को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ में आरोपी समर्थ के नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच में 3 साल से वांछित होना सामने आया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.