पीपलका पेड़ लगाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर दिया जोर

नीमराना। ( सुनील मेघवाल ब्यूरो चीफ) उपखंड क्षेत्र के रोडवाल गांव के शहीद आजाद भगतसिंह स्मृति वन परिसर में आज रविवार को पर्यावरण प्रेमीयो के द्वारा पांचवा पर्यावरण अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।पर्यावरण संरक्षक बिरजानन्दयादव ने बताया कि सुबह पेड़ पौधों की पुजा अर्चना तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मोहित, अतिथि रामनरेश यादव पार्षद, विशिष्ट अतिथि हंसराज यादव वन विभाग अधिकारी बहरोड़,स्वाति पारीक प्रधानाचार्य स्कूल रोडवाल, महन्त सुनिल दास महाराज चेतनदास आश्रम रोडवाल रहे। अतिथियों के द्वारा पीपल का पेड़ की पूजा अर्चना करने के बाद लगवाया गया।ग्रामीणों की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का फूल माला , साफा पहनाकर और तुलसी का पौधा ( गमले ) भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि मोहित ने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे जीवन मे खुशहाली का आधार है । पेड़ो से हमें शुद्ध आक्सीजन मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्षांत के मौसम में एक पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए।

ग्रामीणों के द्वारा मुख्य अतिथि मोहित से पर्यावरण पार्क में एक पानी की बोरिंग करवाने और ओपन जिम सेन्टर युवाओं कि हेल्थ केयर के लिए सहयोग करने के लिए कहा गया। इस पार्क अतरण दिवस पर महिलाओं के द्वारा मंगल गीतों कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवतरण दिवस के दौरान रामरती देवी सरपंच रोडवाल, बिरजानन्द पर्यावरण संरक्षक,सदानंद ,रामबिलास शर्मा ,जयप्रकाश समाजसेवी, ओमप्रकाश कौशिक ,अभय सिंह उप सरपंच ,महिपाल पीटीआई, सतीश कुमार डीसी, राजसिंह,राजपाल फॉरेस्टर ,दिलीप मुनीम ,सरजीत प्रधान ,विजय सिंह हवलदार, कृष्ण कुमार कौशिक, नत्थू राम सैन, धर्मवीर यादव, कैलाश उर्फ टीलु, परसराम, ओमप्रकाश सेवानिवृत्त अध्यापक, बलबीर यादव आदि सैकड़ों की तादाद में महिलाएं पुरुष और बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *