हनुमानगढ़ ।(जसविंदर सिंह ब्यूरो चीफ ) शनिवार को खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज की।टीम इंडिया के जितने पर हनुमानगढ़ निवासी गोपाल शर्मा उर्फ शेरू के नेतृत्व में युवाओं ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया। गोपाल शर्मा ने जंक्शन बाजार में अपनी दुकान के सामने प्रोजेक्टर लगाया हुआ था जिसपर टी 20 विश्वकप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण हो रहा था । लाइव प्रसारण देखने वाले युवाओं में खुशी की हर थी भारत माता की जय के जकारे के साथ बाजार गूंज उठा और भारत के विश्वकप जितने पर खूब पटाखे बजाकर खुशी मनाई ।

इसी के साथ भारत ने इतिहास रचते हुए 17 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. वहीं, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.