बिसाऊ। (अशोक सोनी वरिष्ठ संवाददाता )कस्बे में मानवाधिकार सहयोग संघ के पदाधिकारी सदस्यों ने जिला मंत्री नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नू एवं डिस्कॉम जेईएन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा है। मानवाधिकार सहयोग संघ (भारत) के तहसील अध्यक्ष मनोज सैन, महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष अंजू स्वामी, देवकीनन्दन स्वामी, इमरान, साहिन, सुरेन्द्र सिंह, केसर सिंह, दिनेश आदि ने कस्बे में बने मकान व दुकानों के पास बिजली के पोल पर नंगे तारो को प्लास्टिक कंवर लगाने एवं कस्बे के सभी पोलो का करंट चेक व कट लगे तारो को बदलने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौपते हुए बताया कि कस्बा बिसाऊ में बारीश के मौसम में बिजली के पौल मे विघुत करंट दोड़ रहा है। जिसको लेकर डिस्कॉम के जेईएन को पहले भी इस बारे में ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है।

डिस्कॉम के जेईएन ने मौका देखकर प्लाष्टिक कवर लगाने का आशवाश्न दिया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं पाया है। इसी बीच नगर वासियो की सुरक्षा को लेकर कस्बा बिसाऊ में बने मकान, दुकान, बड़े भवन एवं कॉम्प्लेक्स के पास लगे बिजली के पोल व पास से गुजर रहे विधुत तारो का करंट चेक किया जाए। तथा कट लगे तारो को बदला जाएं। एवं नंगे तारो पर प्लाष्टिक कंवर चढाया जाए। पहले भी नगरवासियो की और से ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है। आज फिर से कस्बा में बस स्टेण्ड के पास एवं जटिया स्कूल रोड़ पर एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी है। जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दिलाए। वही तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नू एवं जेईएन अमित कुमार ने जल्द ही समाधान होने की बात कही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.