एक जुलाई को खुलेंगे स्कूल, रोली, तिलक से नन्हे मुन्नो का होगा स्वागत

बिसाऊ। (अशोक सोनी वरिष्ठ संवाददाता )क्षेत्र की एकमात्र शिक्षा एक्सप्रेस एक जुलाई से शुरू होगी। जहां रोली तिलक लगाकर नन्हे मुन्नो का स्वागत किया जायेगा। उसी आयोजन को लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 2025 के सफर पर चलने के लिए गांव दुलचास की शिक्षा एक्सप्रेस यानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जोर शोर से प्रधानाध्यापक संदीप चाहर एवं मनोहर लाल सफाई अभियान में जूटे है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप चाहर ने बताया कि एक जुलाई को 2025 के सफर पर चलने के लिए दुलचास की शिक्षा एक्सप्रेस में जोर शोर से सफाई अभियान चलाया गया है। जिसमें ऑफिस, कक्षा कक्ष, बरामदा, खेल मैदान, टॉयलेट, पानी की टंकी, विद्यालय की छत, सहित पेड़ पौधे लगाने की आदि की सफाई एवं तैयारी की जा रही है। इसके अलावा पेड़ पौधो की सार संभाल एवं कटिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

एक जुलाई को स्कूल खुलेगा और बच्चो का रोली तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा। वही इसी को लेकर बच्चो के माता पिता को भी भारी उत्साह हो रहा है कि हमारे नौ निहाल अपने सफर की और बढ रहे है। अभिभावक भी अपने बच्चो के लिए बस्ता, टिफिन, किताबे, युनिफॉम आदि की तैयारीयों में जूटे हुए है। और पहली बार स्कूल में दाखिला के लिए बच्चे की अंगुली पकड़कर स्कूल जायेगे। बच्चों को भी उत्साह हो रहा की पहली बार स्कूल में दाखिला होगा। और स्कूल के अध्यापकों द्वारा स्वागत होगा। इसी के साथ गांव के युवा भामाशाह भी स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे है। वही एक जुलाई को तमाम सरकारी व निजी स्कूल खुल जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.