दर्शन करने के लिए क्षेत्र के लोगों का लगा तांता

तहसीलदार बोले पुरातत्व विभाग से करेंगे जांच

कठूमर। (इकलेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) उपखंड क्षेत्र के गांव तसई में गुरुवार को भगवान विष्णु की तीन फीट काले पाषाण की प्राचीन मूर्ति निकलने की सुचना मिलने पर आस पास के गांवों के महिला पुरूष श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तसई जो की एक टीले पर बसा हुआ है। जहां कहीं भी खुदाई करने पर मूर्ति व पुरानी सभ्यता के अवशेष निकालते रहते हैं। गुरुवार को गांव के एक व्यक्ति ने करीब 1 महीने पहले किले की खुदाई कर मिट्टी अपने खाली प्लॉट में एकत्रित कर रखी थी जैसे ही गुरुवार को मिट्टी प्लाट में समतल करने लगा तो ट्रैक्टर के नीचे एक पत्थर नुमा बड़ी शिला आने पर ट्रैक्टर बंद हो गया। लोगों ने नीचे उतर कर देखा एक पाषाण मूर्ति निकली जिसकी सफाई करने पर भगवान विष्णु चतुर्भुज की मूर्ति को देखते ही श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे उमड़ने लगा जो की शुक्रवार को देर शाम तक लगातार श्रद्धालु देखे गए।

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहूंचे और कहा कि मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग को सूचना देकर वास्तविकता सामने आने पर ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं ग्रामीण महिलाओं द्वारा बिष्णु भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना, तथा ढोलक, मंजीरे बजाकर हरि कीर्तन में लगी हुई है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.