अजमेर। नगर निगम अजमेर व क्रीडा भारती अजयमेरू द्वारा आयोजित होने वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2024 को अन्तिम रूप दिया गया।


प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व उपमहापोर नीरज जैन ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2024 का उद्घाटन 30 जून को शाम 6:00 बजे पटेल स्टेडियम मे मशाल जलाकर विधिवत आगाज किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व स्वायत शासन मंत्री जाबर सिंह खर्रा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में धरोहर प्रतिनिधि के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, अध्यक्षता महापौर ब्रजलता हाड़ा करेंगी,आयुक्त देशदान सिंह चारण,सहित सभी पार्षदगण, अधिकारीगण, कर्मचारी,खिलाड़ी सहित सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।


जैन ने बताया कि कल 5 खेलो के माध्यम से महोत्सव शुरू होगा , और एक फुटबॉल का मैत्री मैच पुलिस व प्रशासन के मध्य होगा। अब तक लगभग 3600 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 30 जून को योगा पटेल स्टेडियम मे, वॉलीबाल पटेल स्टेडियम में , फुटबॉल पटेल स्टेडियम मे,शूटिंग करणी शूटिंग लोहगाल, बैडमिंटन इंडोर मे आहूत होंगे।
उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि अजमेर की प्रतिभाओं को मंच देने व उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कई वर्षों से अनवरत खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रवेश निशुल्क रहेगा। 30 जून से 7 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने है, जिसमें कबड्डी, बोलीबाल, बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग,बास्केटबॉल,कुश्ती, लॉन टेनिस, फुटबॉल, बॉक्सिंग,साइकिलिंग,स्विमिंग,योग, खो-खो,टेबल टेनिस, स्केटिंग,तीरंदाजी आदि खेलों हेतु प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
खेल महाकुम्भ के मध्यम से खेल को प्रोत्साहन देने व शहर को एक वृहद मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन निगम करता है। इस हेतु खेल अधिकारियों, खेल विशेषज्ञ, पार्षदों की कमेटी बनाई गई है। अजमेर के युवाओं से अधिकाधिक खेल महाकुंभ का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.