सुमेरपुर । (अरविंद जोशी ब्यूरो चीफ) खबर सुमेरपुर से है जहां आजादी के बाद भी दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बस सेवा नहीं पहुंची है । स्थानीय लोगों ने बताया कि नोवी, भारूदा, का पुराडा, जाणा, बामनेरा, कोरटा सहित दर्जनों ऐसे गांव है जहां आज तक भी रोडवेज बस सेवा नहीं पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव में नेताजी आते हैं वादे करते हैं और चले जाते हैं चुनाव के बाद नेता आते हैं और ना उनके चमचे आते हैं जब लोग नेताओं को वादे याद दिलाते हैं तो नेताएं नेता खंड का भाव का रोना रोते हैं एसएमएस समस्या जैसी की तैसी रह जाती है इस बार ग्रामीण को उम्मीद है कि स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री बने हैं तो जरूर इलाके में बस सेवा शुरू होगी सरकारी बसें नहीं चलने से यहां पर निजी बस संचालन होता है टेंपो और दूसरे अन्य साधन चलते हैं वह लोगों से दुगनेटिक ने पैसे वसूल करते हैं स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस बार स्थानीय विधायक जो मंत्री बन गए हैं जरूर बस सेवा को शुरू करेंगे ।ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है,अब हमारी समस्या दूर होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.