कुचामनसिटी। (विमल पारीक वरिष्ठ संवाददाता)

शिक्षा नगरी कुचामन शहर में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन में आई दरारे हादसे का
न्यौता दे रही, लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। कॉलेज की इमारत में शनिवार को एक कमरे की छत अचानक से गिर गई। गनीमत रहीं इस दौरान कमरा खाली था ,नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था ।


कमरे की छत गिरने से कॉलेज के दूसरी कक्षाओं में पढ़ रही छात्राएं सहम गए फिलहाल कॉलेज में जिस कमरे का जो हिस्सा गिरा, उसमें किसी बच्चे की पढ़ाई नहीं हो रही थी।

कमरे की छत गिरने से कॉलेज के मुख्यद्वार से लेकर प्याऊ से होते हुए क्षतिग्रस्त हुए कमरे के आगे बने हुए दूसरे कमरे तक दरार पहुंच गई। सर्वाधिक हादसे की आशंका मुख्यद्वार की दीवार गिरने पर बना हुआ। जहां से सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजर रहे।

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भंवरलाल डूडी ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, उपखंड अधिकारी, नगरपरिषद व जिला कलक्टर को पत्र के माध्यम से कॉलेज भवन जगह जगह से टूट चुका है। जिसे लेकर अवगत करवाया गया था लेकिन किसी ने भी कॉलेज की तरफ ध्यान नहीं दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.