4 नाबालिग को किया अनिरुद्ध

मोबाइल फोन और स्कैनर मशीन जप्त।
भिवाड़ी । (राजेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) जिला पुलिस ने क्षेत्र मे बड़े स्तर पर पैर पसार रही साइबर ठगी पर बड़ा एक्शन लेते हुए 24 ठगों सहित 4 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी जिला पुलिस ने तिजारा पुलिस थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव मे दबिश देकर यह कार्यवाही की है। पुलिस ने इन ठगों के कब्जे से मोबाइल फोन, ठगी के लिए काम मे लिए गये क्यू आर कोड़ सहित स्कैनर मशीन जप्त की है। पुलिस पकड़े गये सभी बदमाशो से पूछताछ करने मे जुटी हुई है।
तिजारा डी एस पी शिवराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे बढ़ती साइबर ठगी कि वारदातो के खिलाफ भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री ज्येष्ठा मैत्रीय के निर्देशन मे भिवाड़ी पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया है। जिसमे तिजारा क्षेत्र के कई गाँव मे साइबर ठगी का नेटवर्क फैलाये बैठे बदमाशो पर कार्यवाही की जा रही है। इसमे तिज़ारा थानाधिकारी हनुमान यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार को साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 24 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। तो वही चार नाबालिग को भी डिटेन किया गया। भिवाड़ी पुलिस कि इस कार्यवाही को देखकर क्षेत्र के आसपास के गाँवो मे हड़कंप मच गया। भिवाड़ी पुलिस टीम ने तिज़ारा क्षेत्र के जैरौली गाँव सहित आसपास कि ढाणियों मे दबिश देकर कार्यवाही की है। पुलिस टीम जैसे ही साइबर ठगों के घरों पर पहुंची तो सभी ठग घरो से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने ठगों को चारो तरफ से घेरकर कुल 24 बदमाशों को गिफ्तार कर लिया तो वही चार नाबालिग को भी हिरासत मे लिया है। डी एस पी ने बताया कि बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके मोबाइल फोन की गैलेरी चेक करने पर चेक क्यू आर कोड सहित उनके पास से 30 मोबाइल फोन, ठगी मे इस्तेमाल की गई तीन बाईक, क्यू आर कोड स्कैनर मशीन और उनके मोबाइल मे लाखो रुपये का फर्जीवाड़ा करने की डिटेल मिली है। साथ ही मौक़े पर ही क्षेत्र से फर्जी सिम खरीदने की जानकारी मिली है। डी एस पी शिवराज सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ मे बड़ी साइबर ठगी के मामलो का खुलाशा हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.