राजसमंद गौतम सर शर्मा ब्यूरो चीफ

अपनों को सताई बुजुर्ग बेवा पहुंची एसपी कार्यालय,

सगी बहु और पोते पोतियो ने हथिया लिए खेत,
फर्जी तरीके से 4 बीघा खेत बेचकर परिवार को किया बेदखल,

पीड़िता के तीनो पुत्रों बेदखल

राजसमन्द। (गौतम शर्मा ब्यूरो चीफ) इंसान जीवन भर पाई पाई जोड़कर जमीन और खेत इसलिए खरीदता है ताकि वह उसकी आने वाली पीढियां के लिए काम आए। लेकिन परिवार का ही कोई सदस्य दगा कर उसे जमीन को हथिया ले तो इंसान बुढ़ापे में कहां जाए ? यही सवाल लेकर केलवा की रहने वाली बुजुर्ग देवा महिला छोटी बाई अपने पुत्र के साथ राजसमंद एसपी कार्यालय पहुंची है। रोते हुए पीड़िता ने अपनी पूरी आप बीती एसपी मनीष त्रिपाठी को सुनायी और न्याय की मांग की है। पीड़िता छोटी बाई ने बताया कि उसके एक पुत्र शराफत का निधन हो चुका है उसकी पत्नी और उसके तीन पुत्रों ने मिलकर यह धोखाधड़ी की है। पीड़िता को इस घटना का पता तब चला जब उसकी जमीन में अन्य लोग आकर निर्माण कार्य शुरू करने लगे। पूछने पर उन्होंने बताया कि यह जमीन उनकी एक बहू खेरून ने पीड़िता का जीवित प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर जमीन के दान करवाकर अपने नाम के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बाद उसने यह जमीन अपने तीनों पुत्रों की पत्नियों के नाम कर दी। जिन्होंने इसे अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की है। यही नहीं उसने अपनी मां की जानकारी के बगैर धोखाधड़ी करते हुए अपने तीनों पुत्रों के हक की जमीन भी बेचान कर दी। अब 70 वर्ष की आयु में पीड़िता को धोखे का पता चला तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई। जिस जमीन को उसने खुद खरीदकर और उस पर वर्षों से खेती कर अपना परिवार का पालन पोषण करती आई है। लेकिन अब वह जमीन उसकी बहू ने हथिया ली। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर वह अपने पुत्र के साथ राजसमंद एसपी के सामने न्याय की मांग को लेकर पेश हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.