धौलपुर।(मुनेश धाकरे ब्यूरो चीफ) उपखंड राजाखेड़ा पंचायत समिति के दिहौली ग्राम पंचायत के करका खेरली गांव में बरसात का पानी भरने से गुरुवार रात को मकान ढह गया ,गनीमत यह रही कि भी मकान के अंदर कोई नहीं था ।

लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि गांव में विकास अधिकारी के द्वारा सीसी खरंजा ऊंचा बना दिया जिससे मकान नीचे रह गए। बरसात के पानी की निकासी के लिए कोई भी रास्ता नहीं निकाला और नाली भी नहीं निकाली । विधवा रेखा का कहना है कि घर के पीछे पानी भरा था जिसकी वजह से मकान की नींव में पानी भर गया और दीवार गिरकर मकान की पट्टी भी टूट कर गिर पड़ीं । मकान में महिला के साथ रह रहे बच्चे भी बाल बाल बचे हैं । घर के अंदर अनाज ,पशुओं का भूसा और फ्रिज टीवी कूलर खाने-पीने का सामान सब कुछ मालवे में दब गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.