सवाई माधोपुर ( लोकेश टटवाल वरिष्ठ संवाददाता ) टोंक एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर जिले की बोली के गोठड़ा गांव में पटवारी को ₹6000 की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों के अवतार किया है आशीष मीणा से पटवारी नहीं है रिश्वत नामांकन खोलने और हक याद करने के मामले में मांगी थी कार्यवाही की जहां रिश्वत लेने वाले पटवारी से पूछताछ की जा रही है।