सात दिन ​बाद जिंदगी की जंग हार गया इकलौता निखिल

0
- Advertisement -

करंट लगने से एसएमएस अस्पताल में भर्ती था, गांव में नहीं जले चूल्हे

बस्सी ।( महेश शर्मा संवाददाता) खेत में सिंचाई के दौरान स्टार्टर में करंट लगने से घायल हुए निखिल शर्मा ने सात दिन जिंदगी की जंग हार गए। बस्सी के भाजुपूरा निवासी निखिल शर्मा को करंट लगने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे सात दिन से आईसीयू में भर्ती थे, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना​ मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और चूल्हे तक नहीं जले।
निखिल के पिता सत्यनारायण शर्मा किसान हैं। बेटा हाथ बंटाने गया था। लेकिन मोटर चालू करते समय करंट लगने से झुलस गया ,हालत गंभीर होने पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गयाथा। पूरा परिवार के आय का जरिया भी खेती है। बेटे की मौत की सूचना लगते ही सत्यनारायण ने होश खो दिए। उनका कहना था कि मेरा ताे सब कुछ ही इस दुनिया से चला गया। कहते हैं कि बेटा बुढ़ापे की लाठी होती है, लेकिन भगवान ने मेरी ये लाठी ही तोड़ ​दी। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। अब परिवार में पिता सत्यनारायण, माता और बहन हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here