मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रहे जिले के दौरे पर पंचायत समिति की साधारण सभा व नगर परिषद बोर्ड बैठक के लिए अहम फैसले
सवाई माधोपुर । (लोकेश टटवाल वरिष्ठ संवाददाता) )कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा विधायक सवाई माधोपुर में आज सवाई माधोपुर में होने वाली अलग-अलग दो बैठकों में शिरकत की जिसमें पंचायत समिति सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्रीराम मीणा उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी वीडिओ सरोज बैरवा,प्रधान निरमा मीणा सहित जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान बैठक में आए सभी सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को कृषि मंत्री के समक्ष रखा। वहीं कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने तत्काल संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि कार्यों में लापरवाही की जा रही है उसे तत्काल पूरा किया जाए। पंचायतो में पानी, बिजली,@185 सड़क सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के द्वारा चलाए गए कार्य पूरे . नहीं होने और अधूरे पड़े कार्य कृषि मंत्री के समक्ष सरपंचो ने रखें जिस पर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ जनता को मिले और तत्काल अधूरे बड़े कार्यो को पूरा करने सहित नए कार्य की शुरू करने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहीं इसी दौरान लापरवाह अधिकारियों को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने फटकार भी लगाई और कहा की समय रहते कार्य अधूरे पड़े कार्य पूरे किए जाएं अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक के बाद जिला परिषद सभागार में नगर परिषद बोर्ड बैठक आयोजित की गई इस दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को सभापति सुनील तिलकर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया पुरानी यादों से संबंधित कुछ फोटो लगा एक फोटो फ्रेम भी उन्हें भेंट किया उसके बाद आज जिला मुख्यालय नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई बोर्ड बैठक में विकास कार्य सहित परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कराने व सड़क बिजली पानी सफाई संबंधित सही कई मुद्दे बोर्ड बैठक में सामने आए पार्षदों में भी अपनी-अपने क्षेत्र की समस्याओं से कृषि मंत्री डॉक्टर लाल मीणा का अवगत कराया इस दौरान बोर्ड बैठक में फर्जी पट्टा प्रकरण की जांच कर मुकदमे दर्ज कराने की मांग भी उठी वहीं पूर्व सरकार के कार्यकाल में जिन भूखंडों का निर्माण किया गया उनकी राशि जमा नहीं होने पर उनको नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी कृषि मंत्री ने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा को दिए इस दौरान सुनील तिलकर नगर परिषद सभापति में भी अपना वक्तव्य रखा और शहर को सुंदर बनाने से संबंधित कई मुद्दों को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के समक्ष रखा बोर्ड बैठक में अहम फैसले भी इस दौरान लिए गए जिस प्रकार मवेशियों की मृत्यु के बाद उनका निस्तारण करने के लिए यूनिट स्थापित करने बिजली से संबंधित नगर परिषद की बिल्डिंग पर सोलर प्लेट लगाकर व साइलेंट जनरेटर लगाने शहर में हो रहे अतिक्रमण खराब रोड लाइट शौचालयो की सफाई व नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सफाई वाहन सहित अन्य वाहनों के माध्यम से डीजल की चोरी को रोकने व
पूर्व में नगर परिषद द्वारा वर्षो पूर्व नगर परिषद की दुकानों को किराए पर दिया गया उनसे किराया वसूल करने कॉलोनी में खाली पड़े भूखंड़ मालिकों को नोटिस जारी करने इससे की खाली पड़े प्लटो में गंदगी नहीं हो कॉलोनी में सफाई रखी जा सके इसी दौरान अगली बैठक से पूर्व नगर परिषद पार्षदों से सुझाव लेकर कुछ और मुद्दों पर निर्णय लेने की बात बोर्ड बैठक में सामने आई वही सरकारी भूखंडों पर हो रहे कब्जे की बात पार्षदों में उठाई जिस पर कल सख्त कार्रवाई करते हुए रूडीपीएच योजना के तहत बनाए गए क्वार्टरों को खाली करने की कार्रवाई की जाने का निर्णय लिया जहां कल सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कब्जा किए हुए भूखंडों व क्वार्टर को खाली कराने की बात नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कहीं हालांकि आज तक कई बार नगर परिषद बोर्ड बैठक आयोजित हुई लेकिन महज बैठक में लिए गए निर्णय कागजी खानापूर्ति साबित होती नजर आए हैं लेकिन इस बार देखने वाली बात यह होगी कि आज बोर्ड बैठक में दिए गए निर्णय और उन पर कब तक कार्रवाई अमल मैं लाई जाती है हालांकि बरसों से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का संबंध सवाई माधोपुर से रहा है और सवाई माधोपुर से ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की राजनीति की शुरुआत मानी जाती है इसी दरमियान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का सपना रहा है कि सवाई माधोपुर को एक बार चंडीगढ़ की तर्ज पर साफ़ सुंदर सौंदर्य करण से लथपथत कर दिया जाए लेकिन सरकारी बदली और वह कार्य आज तक अधूरी रहे लेकिन इस बार फिर सवाई माधोपुर की जनता ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को विधानसभा चुनाव में मौका दिया और अपना विधायक चुनाव अब देखने वाली बात यह होगी कि वर्षों से अधूरा पड़ा सवाई माधोपुर चंडीगढ़ बनाने का सपना कैसे और कब तक पूरा होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.