अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए एसपी सुजीत शंकर ने शुरू किया अभियान

0
13
- Advertisement -

जिला पुलिस की अनूठी पहल,

शहर में निकाली जागरूकता रैली,

गंगापुर सिटी। ( बनी सिंह मीना संवाददाता जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने आज पुलिस को बेहतर करने की दिशा में एक अनोखी पहल की और जिले भर के पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए जागरूकता रैली निकाली।


शहर के कोतवाली थाने से लेकर उदेई मोड़ थाने तक इस रैली के माध्यम से पुलिस ने नशा बंद करने,यातायात नियमों का पालन करने,अपराधियों की पहचान करने,नए कानूनों के प्रति लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई।
रैली के लिए एसपी ने पहल करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अलग से टीशर्ट दी और स्लोगन लिखी हुई तख्तियों पर जागरूक करने वाले संदेश लिखे गए।


रैली में पुलिस के एएसपी राकेश राजोरा,डीवाईएसपी अरविंद कुमार ,पुलिस लाइन के मेजर हेमंत शर्मा सहित जिले के 11 थानों के सैकड़ो पुलिसकर्मी शामिल हुए।
रैली मुख्य बाजारों से होते हुए उदेई मोड़ थाने तक पहुंची जहां एसपी सुजीत शंकर ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया और निर्देश दिया कि जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए,अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में काम करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here