सडक मार्ग पर जलभराव के चलते राहगीर खासे परेशान…. जिम्मेदारों का समस्या हल के प्रति जरा भी नहीं ध्यान

जनूथर…..। हरिओम मीना वरिष्ठ पत्रकार संवाददाता ग्राम नगला जनूथर को कस्बा जनूथर से जोडने वाले सडक मार्ग पर अश्विनी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से सडक मार्ग पर जलभराव हो रहा है जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।सड़क मार्ग के किनारे बनी नालियों को पडौसी खेत मालिकों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है जिसके चलते सड़क मार्ग पर लगातार जलभराव हो रहा है।जलभराव के चलते सडक मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।इस सड़क मार्ग से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है।उक्त सडक मार्ग पर राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालक आये दिन चोटिल हो रहे हैं मगर जिम्मेदारों का समस्या हल के प्रति जरा भी ध्यान नहीं है।कस्बा से दैनिक रोजमर्रा का सामान खरीदने की खातिर सैंकडों लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं तो वहीं दौसा महुआ मुण्डावर कठूमर सहित दूर दराज से तीर्थस्थल गोवर्धन जाने वाले परिक्रमार्थियों का भी इसी सडक मार्ग से होकर गुजरना होता है आगामी मूंडिया पूर्णिमा मेले के दौरान धार्मिक श्रृद्धालुओं के लिए जलभराव परेशानी का सबब बन सकता है।वहीं स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं को भी विकट हालातों का सामना करना पड़ सकता है।वारिश के समय तो नगला जनूथर के ग्रामींणों का कस्बा जनूथर से सम्पर्क ही टूट जाता है परिणामस्वरुप वारिश से पूर्व सड़क पर जलभराव की समस्या का समाधान किया जाना बेहद जरुरी है।पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने से कस्बा का गंदा पानी इसी सडक मार्ग पर जमा हो रहा है।

इस सड़क मार्ग पर जलभराव की समस्या समाधान को लेकर गत वर्ष भी ग्रामीणों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया था।जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मोहरम डलवाकर महज औपचारिककता की गई जबकि स्थाई समाधान की अभी भी दरकार है। वहीं गुरुवार को दांतलौठी में एसडीएम की मौंजूदगी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जलभराव की समस्या के बारे में अवगत कराया गया, मगर हालात जस के तस हैं। गाँव नगला जनूथर निवासी हरिओम सिंह विक्रम सिंह सोहनलाल रूप सिंह सुगड सिंह नवल सिंह समय सिंह सुरेंद्र सिंह सत्येन्द्र सिंह राशन डीलर महाराज सिंह कैलाश सेजवाल ने बताया कि वर्ष 2012-13 में पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत ग्राम नगला जनूथर को कस्बा जनूथर से जोडा गया जिसके चलते ग्रामीणों में खुशी की लहर दौडी।मगर वर्तमान में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सडक मार्ग पर लगातार जलभराव होने से सडक मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.