जयपुर । विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इस बार आदिवासी समाज के खिलाफ बयान देना महंगा पड़ सकता है । हो सकता है उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ेगा या फिर उन्हें आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी। यदि दिलावर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें मंत्री पद छोड़ना होगा ऐसा माना जा रहा है। आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में दिलावर ने कहा था कि आदिवासी समाज हिंदू ही है, भले ही उनकी डीएनए जांच करा ली जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि आप पार्टी के लोग आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

राजकुमार रोत ने खोला मोर्चा

बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने मदन दिलावर के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया है ।राजकुमार रोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समाज के बाप को गाली दी है ।अब हम बताएंगे कि हमारा बाप कौन है ? इसके लिए सबसे पहले मैं खुद अपना ब्लड ,नाखून और बाल डीएनए जांच के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के घर भेजूंगा । राजकुमार रोत ने राजस्थान के आदिवासी समाज ने मदन दिलावर के बयान को आदिवासी समाज का अपमान बताते हुए कहा है कि सभी लोग अपने ब्लड, नाखून और बालों के सैंपल डीएनए जांच के लिए मदन दिलावर को भेजें । राजकुमार रोत ने शिक्षा मंत्री से कहा है कि वह अपने बयान के लिए आदिवासी समाज से माफी मांगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को तुरंत बर्खास्त करने और पार्टी से निष्कासित इसका करने की मांग की है। राजकुमार रोत ने कहा कि आदिवासी समाज अपना अपमान सहन नहीं करेगा और उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने देश भर के आदिवासी समाज से भी भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है। राजकुमार रोत ने कहा कि जिसने हमारे बाप को गाली दी है उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आए दिन इस तरह की बेतूकी बातें कहते हैं जिससे कि किसी न किसी वर्ग का अपमान होता है। लेकिन इस बार उन्होंने गलत पंगा ले लिया है और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा हम हमारी मांगे मारे जाने तक डीएनए जांच होने तक हमारा ब्लू और खून नाखून और बाल भेजते रहेंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.