जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही प्रदेश की हजारों महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इस निर्णय करने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया है । मुख्यमंत्री के अभिनंदन और आभार समझ में प्रदेश व्यक्ति महिलाएं मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और उन्होंने मुख्यमंत्री का बूके, पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हे साफा पहनाकर उनका धन्यवाद व्यापित किया । महिलाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री के फैसले से प्रदेश की महिलाओं को शक्ति मिलेगी और महिलाएं अधिक से अधिक नौकरी में भागीदारी निभा सकेगी । उन्होंने मुख्यमंत्री से इसी तरह से अन्य सेवाओं में भी महिला कोटा बढ़ाने की मांग की। हालांकि आपको बता दें कि प्रदेश की युवा शक्ति मुख्यमंत्री के इस निर्णय का विरोध भी कर रही है । लेकिन आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री के पक्ष में लामबध होकर यह बता दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह फैसला सही है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संकल्प पत्र महिलाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है। महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिले ,उसके लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं । महिलाओं को और अधिक संबल मिलने पर नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का यह भी एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इसका चारों ओर महिलाओं ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.