नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी केसी वेणू गोपाल ने राजस्थान के कद्वावर नेता सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है । खास बात की अब तक लंबे समय से यूपी की प्रभारी रही प्रियंका गांधी को हटाकर उनके स्थान पर अविनाश पांडे को यूपी का प्रभारी महासचिव बनाया गया है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट को नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई से दूर कर उन्हें छत्तीसगढ़ जैसे बड़े प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। लेकिन दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी राजस्थान से दूर कर उन्हें एलाइंस कमेटी में शामिल किया गया है। जिससे कि वह लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से होने वाले एलाइंस से लेकर रणनीति बना सके और राजस्थान के राज्य से दूर रह सके ,तब तक के लिए राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बने रहेंगे और नेता प्रतिपक्ष किसी दूसरे नेता को बनाए जाने की संभावना है। पंजाब के प्रभारी रहे हरीश चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर देवेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे भंवर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश और असम का प्रभारी बनाया गया है मुकुल वासनिक को
पायलट छत्तीसगढ़ के प्रभारी ,प्रियंका गांधी को यूपी से हटाया
- Advertisement -
- Advertisement -