कुशलगढ़/घाटोल/धारियावद/आसींद।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जैसे जल बिन मछली जीवित नहीं रह सकती,वैसे ही भ्रष्टाचार बिन कांग्रेस जिंदा नहीं रह सकती।भ्रष्टाचार कांग्रेस के प्राण है।वे सोमवार को कुशलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर,घाटोल में मान शंकर नीनामा,धरियावद में कन्हैया लाल मीणा और आसींद में जब्बर सिंह साँखला की 4 चुनावी सभाओं में बोल रही थी।


उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भय,भूख,भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया।लेकिन इससे उलट गहलोत सरकार ने राजस्थान में ग़रीबों के लिए अन्नपूर्णा फ़ूड पेकेट योजना में एक हजार करोड़,वृद्धावस्था पेंशन में 450 करोड़ का घोटाला किया।महिलाओं के लिए स्मार्ट फोन की ख़रीद व बिजली के लिए कोयले की खरीद में भ्रष्टाचार किया।जल जीवन मिशन की फाईले जलदाय विभाग से ग़ायब कर दी।
राजे ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की शह पर भ्रष्टाचार हो रहा है।पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार को खुद गहलोत स्वीकार चुके।सीएम व शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षक कह रहे हैं कि बिना पैसे तबादले नहीं होते।गहलोत के मंत्री उनकी सरकार को भ्रष्टतम बता रहे हैं।पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सिर मुंडवा कर सीएम को भ्रष्टाचारियों का संरक्षक बता रहे हैं।देश के इतिहास में पहली बार सरकारी दफ़्तर की अलमारी में एक किलो सोना और ढाई करोड़ रुपये मिले हैं।इसलिए ऐसी सरकार को भगाना है और भाजपा को लाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.