बामनवास। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बामनवास में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से 7 गारंटियों के नाम पर आने वाले समय में सरकार बनाने के लिए वोट समर्थन देने की अपील की। बामनवास पहुंचने पर स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा राजस्थानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इंदिरा मीना को इलाके में अच्छा काम करने फिर से टिकट दिया है अब इसको जीतकर भेजना आप सब की जिम्मेदारी होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में यहां भी लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस की सरकार ने नीमकाथाना का थाना
के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है नीम का थाना को जिला बनाया है आपके अस्पताल किया है कॉलेज दी है कई स्कूल क्रमण किया गया है जो भी विधायक में मांगा सब कुछ दिया गया है और अब आपकी बारी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो आपको हम 7 गारंटी दे रहे हैं। उसके अलावा कांग्रेस अपना मेनिफेस्टी जारी करेगी जिससे आपको ज्यादा ज्यादा लाभ मिल सकेगा ।इस दौरान किसानों कॉपरेटिंव के सारे कर्ज माफ किए हैं। अब सरकार ₹2 किलो में किसानों स गोबर भी खरीदेगा जिससे किसानों की आवेदन बढ़ेगी साथ में सवा करोड़ लोगों में लोगों को ₹500 में सिलेंडर देगी। घर की महिला मुखिया महिला को ₹10000 साल की देगी। मैं लोगों से एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की और कहां की आप लोग कांग्रेस के उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा चुनाव जीतकर विधानसभा को भेजें जिससे एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके और आपको दी हुई गारंटी को पूरा किया जा सके।