जयपुर। जयपुर कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और साध्वी अनादि सरस्वती सहित करीब एक दर्जन नेताओं के आज कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बजरंग पूनिया को झोटवाड़ा से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बना सकती है और साध्वी अनाधि सरस्वती को अजमेर से चुनाव लड़ाया जा सकता है । साध्वी अनाधि सरस्वती सिंधी समाज से आती है और लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हुई थी। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे कांग्रेस पार्टी में आज शामिल हो सकती है और कांग्रेस पार्टी उन्हें वासुदेव देवनानी के सामने चुनाव लड़ा सकती है। आपको बता दूं की वास्तविक देवयानी लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं और झोटवाड़ा से मौजूद मंत्री इलेक्शन कटारिया चुनाव लड़ने के लिए मना कर चुके हैं। ऐसी स्थिति में बजरंग पूनिया जाट समाज से आते हैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय शूटर और पूर्व केंद्रीय मंत्री मौजूद सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के सामने चुनाव मैदान में उतर जा सकता है।
बजरंग पूनिया और साध्वी अनादि सरस्वती सहित एक दर्जन कांग्रेस में शामिल
- Advertisement -
- Advertisement -