रवि जिंदल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

0
- Advertisement -

जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्टृीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिंदल ने गुरुवार को विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जिंदल को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदस्यता शपथ दिलाई।
डॉ. जिंदल ने बताया कि वे विगत 25 वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्टृीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा और रीति -नीति के पक्षधर हैं इसी कारण उन्होंने अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। अब वे पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए और अच्छी तरह कार्य कर सकेंगे।

देश के सभी राज्यों में भाजपा की सीटों पर पड़ेगा असर
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 70 हजार टेंट व्यवसायी हैं और पूरे देश में लगभग 3 करोड़ व्यवसायी हैं। 26 राज्यों में संगठन कार्यशील है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव जिंदल द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा की सीटों में बढ़ोत्तरी होगी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी विपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह व जयपुर लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा उपस्थित थे। मौके पर जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल उनके पति कर खंडेलवा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here