जयपुर। जयपुर सांगानेर सदर थाने में एक महिला ने इस्तगासे के माध्यम से परिवाद दिया है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने परिवार में बताया कि वह सिरसी में रहती है और सांगानेर के शिकारपुरा में गंवार ब्राह्मणान में उसकी खेती की जमीन है । कनकपुरा सिरसी रोड निवासी शांति देवी ने बताया कि उसकी अविभाजित संपत्ति कुल रकबा 1,41000 हेक्टेयर ग्राम गंवार ब्राह्मणान सांगानेर में है। शांति देवी का आरोप है कि उसने इस जमीन का जेडीए से 90 ए कराकर भू उपयोग परिवर्तन करने के लिए दस्तावेज कागज भगवान सहाय शर्मा, गिरधारी देवी , गणेश नारायण को दिये थे। तय हुआ की जमीन का भूमि परिवर्तित कराकर जेडीए से नियमन कराकर पट्टा लिया जाएगा । इनमें से भगवान साहय ने मुख्तारनामा का दुरुपयोग कर इस जमीन का नियमन करने की बजाय ,इस जमीन को अपनी चाची गिरधारी देवी को बिना मेरी और परिवार की सहमति के ही 2 करोड़ 80 लख रुपए में बेच दिया। डीएलसी के आधार पर इसकी रजिस्ट्री भी कर दी ।इसके बदले में मिले दो करोड़ 80 लाख रुपए अपने पास रख लिए । तीनों अभियुक्त एक ही परिवार के सदस्य हैं । सभी ने छल ,कपट ,बेईमानी करके पीड़ित महिला की जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया । बाद में प्रशासन शहरों के संग अभियान में जमीन का नामांतरण भी खुलवा लिया। परिवादी महिला को 2023 में अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने विरोध किया । तब अभियुक्त ने जेडीए स्कीम पास कराकर निजी खातेदारी के पट्टे दिलाने आश्वासन दिया। इसके बाद भी अभियुक्त ने अपना वादा नहीं निभाया और धोखाधड़ी की जमीन का मुख्तारनामा 98ए के लिए दिया और रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी से जमीन बेच दी । पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ सांगानेर सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने प्रयास किया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया और उसे भगा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी जमीन को धोखाधड़ी से प्रणाम करवा लिया और पैसे भी खुद में रख लिए अब पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें तब दोस्तों पर कार्यवाही हो इस मामले में उन्होंने डा पर भी मिली भगत का आरोप लगाया। सदर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में कोर्ट के इस्तखासे के आधार पर से के माध्यम से मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस इस प्रकरण की जांच करेगी जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
भू परिवर्तन के लिए दी पावर ऑफ अटॉर्नी , रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी से सौदे का आरोप
- Advertisement -
- Advertisement -