जयपुर विधानसभा सीटों पर भाजपा के संभावित उम्मीदवार?

0
- Advertisement -

जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा अभी कुछ दिन बाद करेगी लेकिन प्रदेश की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है । इस सूची में किसी विधानसभा से तीन तो किसी विधानसभा से चार नाम भी भेजे गए हैं ।अब इन नाम में से केंद्रीय नेतृत्व निर्णय कर किसी एक नाम पर मोहर लगाएगा। विधानसभा वार संभावित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है। थछछ

विधानसभा बगरू (56)जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बगरू सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए नाम इस प्रकार है। कांता सोनवाल, नवरत्न नरानियां और कैलाश चन्द्र वर्मा। कैलाश चंद वर्मा पूर्व में विधायक रह चुके हैं।

2-विधानसभा बस्सी (57) : बस्सी एसटी के लिए आरक्षित सीट है और इसके लिए बनवारी लाल मीणा, चंद्र मोहन मीणाऔर जितेंद्र मीणा के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं।

विधानसभा चाकसू (58) चाकसू विधानसभा सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है प्रदेश नेतृत्व की ओर से भेजे गए संभावित नाम इस प्रकार है। राम अवतार बैरवा, लक्ष्मी नारायण बैरवा और प्रमिला कुंडेरा के नाम भेजे गए हैं इनमें लक्ष्मी नारायण बैरवा और प्रमिला कुंडेरा पूर्व में विधायक रह चुके हैं। रामावतार बैरवा पिछला चुनाव बहुत ही काम वोटो से हारे थे।

विधानसभा : फुलेरा ( 44 ) फुलेरा विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए है और इस सीट पर भी भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को तीन नाम भेजे गए हैं। इनमें

शिवजी राम कुमावत, निर्मल कुमावत और दीनदयाल कुमावत के नाम शामिल है। निर्मल कुमावत वर्तमान में विधायक है और सबसे प्रबल दावेदार भी है।

विधानसभा : दूदू (45) दूदू विधानसभा सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है भाजपा नेतृत्व में यहां से भी तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे हैं इनमें से किसी एक नाम पर मोहर लगेगी। डॉ प्रेमचंद बैरवा, बाबूलाल बछैर,और शंकर नारोलिया के नाम भेजे गए हैं इनमें बाबूलाल बच्चे और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा पूर्व मैं विधायक रहे हैं। बछैर तीन चुनाव हार चुके हैं डॉ प्रेमचंद पिछला चुनाव बाबूलाल नगर से मार्जिन वोटो से हारे थे

विधानसभा : झोटवाड़ा (46) जयपुर जिले की झोटवाड़ा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है इस सीट पर भी पार्टी की ओर से केंद्रीय नेताओं को तीन नाम भेजें। इनमें राजपाल सिंह शेखावत ,आशु सिंह शेखावत सुरपुरा और प्रताप भानु सिंह का नाम प्रमुख है।

विधानसभा आमेर (47) जयपुर की अमर विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है और सीट पर भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूदा विधायक है ।पार्टी में यहां से भी तीन नाम की सिफारिश की जिनमें प्रमुख है। सतीश पूनियां, ओमप्रकाश सैनी और सुमित शर्मा के नाम प्रमुख है।

विधानसभा : जमवारामगढ़ (48) जयपुर जिले की जमवारामगढ़ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है यहां मौजूद विधायक कांग्रेस के गोपाल मीणा है ।भाजपा ने यहां से जगदीश नारायण मीणा ,महेंद्र पाल मीना और पंकज मीणा का नाम भेजा है। जगदीश नारायण मीणा पूर्व में विधायक रह चुके हैं।

विधानसभा : कोटपुतली (40) कोटपूतली विधानसभा भी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है और यहां से गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव विधायक है। पार्टी की ओर से भाजपा की ओर से केंद्र नेतृत्व को भेजी गई सूची मेंनिम्न लोगों के नाम शामिल है

बनवारी लाल यादव हंसराज पटेल और मुकेश गोयल का नाम भेजा गया है हंसराज पटेल पूर्व में कोटपूतली से चुनाव लड़ चुके हैं।

विधानसभा विराटनगर ( 41 ) विराट नगर विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा ,कुलदीप धनकड़ और रघुवीर चौधरी का नाम भेजा है। यहां कांग्रेस के इंद्रराज गुर्जर विधायक है।

विधानसभा : शाहपुरा (42) शाहपुरा सीट भी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है यहां से पूर्व विधायक राव राजेंद्र सिंह, अजय पटवा और चौथमल समोता का नाम पार्टी की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है । राजेंद्र राव का दावा यहां से मजबूत है वह तीन बार विधायक रह चुके हैं।

विधानसभा चोमू (43) चोमू विधानसभा सीट भी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है यहां वर्तमान में भाजपा के रामलाल शर्मा विधायक है। भाजपा की ओर से रामलाल शर्मा के अलावा श्याम शर्मा और शंकर गोरा का नाम भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है।

विधानसभा झोटवाड़ा (46) झोटवाड़ा से भी भाजपा ने पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ,आशु सिंह सुरपुरा और भानु प्रताप सिंह का नाम भेजा है। यहां से कांग्रेस के लालचंद कटारिया विधायक और मंत्री है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व इन तीन नाम में से ही किसी एक पर सहमति जताएगा।

विधानसभा : मालवीय नगर ( 54 ) मालवीय नगर सीट से भी भाजपा नेतृत्व की ओर से मौजूदा विधायक कालीचरण सारा डॉक्टर से अग्रवाल और सुनील कोठारी का नाम भेजा गया है।

श्री सुनील कोठार

श्री एस. एस. अग्रवा

सांगानेर विधानसभा सीट (55) सांगानेर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है और यहां से वर्तमान में अशोक लाहोटी विधायक है भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी अशोक लाहोटी भजनलाल शर्मा और सोमकांत शर्मा का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है।

विधानसभा : हवामहल (49) हाउ मान्य सीट भी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है ।यहां मौजूदा कांग्रेस का विधायक है महेश जोशी सरकार में मंत्री हैं ।भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक، शैलेंद्र भार्गव और जितेंद्र श्रीमाली का नाम भेजा है।

विधानसभा : विद्याधरनगर (50) विद्याधर नगर सीट सामान्य वर्ग के लिए है और यहां पर भाजपा के नरपत सिंह राज भी विधायक है भारतीय जनता पार्टी ने यहां से भी नरपत सिंह राजवी, भूपेंद्र सिंह शेखावत और मुकेश दाधीच का नाम भेजा है।

विधानसभा सिविल लाइन ( 51 ) सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है यहां पर वर्तमान में कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास विधायक है। भाजपा ने पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और रंजीत सिंह सोडाला का नाम भेजा है।

विधानसभा : किशनपोल (52) किशनपुर विधानसभा सीट समाधि वर्ग के लिए है और यहां से कांग्रेस की अमीन कागजी विधायक है भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता सोहनलाल तांबी और रघुनाथ मेलोडी का नाम भेजा है

विधानसभा : आदर्श नगर (53) जयपुर जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक रफीक खान है ।और भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रह चुके अशोक प्रणामी, रवी नैययर और सरदार अजय पाल सिंह का नाम भेजा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here