सुमेरपुर।मेघवाल समाज खिवांदी ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर समाज के श्मसान भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गांव में समाज की श्मसान भूमि स्थित है जहां समाज के मृत व्यक्ति को दफनाया जाता है। वहां भील समाज के मृत व्यक्ति का दाह संस्कार किया जाने लगा। मेघवाल समाज ने भाईचारें को कायम रखते हुए कभी विरोध नहीं किया।

लेकिन पिछले कुछ समय से भील समाज के लोगों ने श्मसान भूमि पर नीवं खोदकर चौकी का निर्माण कर लिया। इसकी सूचना खिवांदी पटवारी को देने पर पटवारी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया। इसके बाद भील समाज के लोगों ने पुनः निर्माण कार्य शुरु कर दिया। पटवारी ने दोनो पक्षो को मौके पर बुलाकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन भील समाज का कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। इस संबंध में पूर्व में 6 सितंबर को सरपंच ग्राम पंचायत खिवांदी और 10 सितंबर को सुमेरपुर तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन की ओर से आज तक कोई कार्रवाई नही की गई। ज्ञापन में समाज के लोगों ने मौके पर किए गए निर्माण कार्य को हटाने की कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नही होने पर समस्त मेघवाल समाज की ओर से धरना की चेतावनी दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.