- Advertisement -
जयपुर। राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुर्जर की थड़ी से हर माह की ग्यारस को रवाना होने वाली खाटू श्याम जी की बस को रवाना किया । डॉक्टर आजाद सिंह के नेतृत्व में निशुल्क बस सेवा को आज 1 साल पूरा होने पर मंत्री ने फिर से रवाना किया ।
1 साल पूर्व भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ही इस बस सेवा को शुरू किया था। डॉ आजाद सिंह ने बताया कि गुर्जर की थड़ी से हर माह एकादशी को खाटू श्याम जी के लिए बस निशुल्क जाती है। इस दौरान यात्रियों को खाने-पीने और आने जाने की व्यवस्था खाटू श्याम पदयात्रा सेवा समिति की ओर से की जाती है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने बस सेवा को सुचारू रखने के लिए डॉक्टर आजाद सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। साथ बाबा के यात्रियों को भी शुभकामनाएं दी। इस दौरान भक्तगण नाचते गाते हुए बाबा के दरबार में पहुंचे।
- Advertisement -