अजमेर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रधान मंत्री मोदी के 9 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल को देश ही नहीं दुनिया मान रही है।उन्होंने कहा कि इस अवधि में भारत ने विकास की ऐतिहासिक ऊँचाइयाँ छुई है।
वे अजमेर में पत्रकारों से सभा स्थल व भाजपा कार्यालय मे बात कर रही थी।उन्होंने कहा कि सफलता पूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी जी की पहली सभा राजस्थान में आयोजित हो रही है,वह भी अजमेर से यह हमारे लिए ही नहीं राजस्थान के लिए हर्ष की बात है।
राजे ने सभा स्थल का भी जायज़ा लिया।बाद में सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया।इस बैठक में प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर,प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व संगठन महामंत्री चंद्र शेखर जी मौजूद थे।विधायक अनिता भधेल,विधायक वासुदेव देवनानी,विधायक राम स्वरूप लम्बा,सांसद भगीरथ चौधरी,सांसद राम चरन बोहरा राजे के साथ थे।