जयपुर ।राजस्थान में गहलोत सरकार ने आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए शुरू किए महंगाई राहत कैंपों में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है ।मुख्यमंत्री गहलोत ने डूंगरपुर में महंगाई महंगाई राहत शिविर में बताया कि अब तक प्रदेश में एक करोड़ 16 लाख परिवार पंजीयन करा चुके हैं और 5 करोड़ 30 लाख मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं । जो राज्य सरकार की 10 लोग कल्याणकारी योजनाओं का सीधे-सीधे लाभ उठा सकें। इन परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से सामाजिक और आर्थिक संबल मिलेगा उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा ही राज्य सरकार की नीति रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2500000 रुपए तक का इलाज निशुल्क निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ₹500 में गैस सिलेंडर न्यूनतम ₹1000 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन आम जनता को 100 यूनिट और किसानों को 2000 मिनट तक निशुल्क बिजली जैसी योजनाओं का लाभ इन कार्स से उठाया जा सकेगा प्रदेश में अब तक डेढ़ लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां भी दी जा चुकी है ।उड़ान योजना के तहत निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों से कहा कि उनके लिए ओपीएस लागू रहेगी वह इस बात के लिए निश्चिंत रहें।