पुराडा गांव में दो दिवसीय बहन बेटी महोत्सव मनाया गया

0
- Advertisement -

अरविंद जोशी वरिष्ठ पत्रकार

सुमेरपुर ।सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के पुराडा गांव में दो दिवसीय बहन बेटी स्नेह महोत्सव वह धूमधाम के साथ मनाया गया। विशाल कार्यक्रम में
ग्रामीण समेत अलग-अलग राज्यों से समाज बंधुओं ने भाग लिया। ग्रामीण भवानी सिंह राजपुरोहित ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ गुजरात नर्मदा तट स्थित राजपीपला आश्रम से सन्त धर्मानंदजी महाराज ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

वहीं ग्रामीणों ने महाराज का फुल वर्षा के साथ स्वागत किया। राजपुरोहित ने बताया इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाली गई। पूरे गांव में आज मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। वही रात्रि में भव्य गरबा नृत्य के साथ अन्य भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति बहनों द्वारा दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन महा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ है।‌

आज के जमाने में भाई-बहन एवं परिवार में मिलने के लिए समय नहीं होता है। लेकिन पुराडा गांव में एक ऐसा उदाहरण देखने को मिला जो बहन बेटी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण समेत अलग-अलग राज्यों से गांव की बहन बेटियों को बुलाया गया और कार्यक्रम आयोजित किया गया

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here