जयपुर। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक 24 वर्षीय विधवा महिला की हत्या का मामला सामने आया है ।महिला की तार से गला घोट कर हत्या कर दी गई ।बताया जा रहा है कि रिश्ते में लगने वाले मामा ने ही यह हत्या की है। क्योंकि हत्या के बाद आरोपी मैं खुद ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन उसे बचा लिया गया। हत्या के कारणों का खुलासा बेहोश मामा के होश में आने पर ही हो सकेगा।
प्रेम प्रसंग में की हत्या
जवाहर सर्किल के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना से जवाहर सर्किल इलाके के सेक्टर 8 की है। मृतिका का नाम चांदनी मीणा है। मृतका अपने बच्चे और माता पिता के साथ किराए पर रहती थी। रिश्ते का मामा भी उसी मकान में ही किराए पर रहता था । महिला के लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। जब मामा के बंद पड़े कमरे में खिड़की से झांक कर देखा ,तो जमीन पर लाश पड़ी थी और आरोपी विजय मीणा फांसी का फंदा लगाने का प्रयास कर रहा था। परिजनों के चिल्लाने पर युवक लडखड़ा गया , दरवाजा तोड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल मामा को बेहोशी की हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । जहां इलाज चल रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और महिला की मौत की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों का लग रहा है। जिसके चलते यह हत्या की गई है । क्योंकि दूर के रिश्ते में लगने वाले मामा को ही प्रेम प्रसंग के चलते चांदनी मीणा की हत्या करने के बाद खुद खुदकुशी करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है ।हत्या के कारणों का खुलासा मृतक के बयान के बाद ही हो सकेगा।