ट्रक ने पिकअप और बाइक सवारों को मारी टक्कर, 9 की मौत, 3 घायल

0
- Advertisement -

गणैश धाम दर्शन कर लौट रहे थे सभी लोग

सीकर।सीकर में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा खंडेला में पलसाना मार्ग स्थित माजी साहब की ढाणी के पास हुआ। जहां पिकअप और बाईक की टक्कर के बाद वे सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए। जिसमें बाईक सवार युवक और पिकअप सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन गंभीर घायलों को सीकर रैफर किया गया है।बताया जा रहा है कि पिकअप सवार लोग चौमूं के सामोद के रहने वाले थे और खंडेला में गणेश धाम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। वहीं बाइक सवार खंडेला के सुंदरपुरा निवासी था। हादसे की सूचना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी घायलों से मिलने सीकर के एस के हॉस्पिटल पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here