जयपुर ।राजस्थान के 90 विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को अर्जी लगा कर पूर्व में सौपै गए अपने स्तीफे वापस लेंगे। दरअसल कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर पार्टी के तत्कालीन प्रभारी अजय माकन ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। लेकिन गहलोत गुट के विधायकों ने बैठक का बहिष्कार कर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिए था। इसके बाद आया राजनीतिक संकट तो टल गया , लेकिन इस्तीफे देने और संवैधानिक स्थिति स्पष्ट करने को लेकर भाजपा आक्रामक है । कुछ दिनों पूर्व ही भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने खुद राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर याचिका दायर की है । ऐसे में आने वाले समय में संकट बढ़ सकता है ,जिसे देखते हुए सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे वापस ले सकते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि सभी विधायक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे वापस ले रहे हैं । बहुत सारे विधायकों ने स्थिति वापस ली भी लिए हैं।
गहलोत गुट के सभी 90 विधायक लेंगे इस्तीफा वापस
- Advertisement -
- Advertisement -