बालोतरा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किटनोद में पद स्थापित शिक्षक सुरेश कुमार को विदाई देते समय आयोजित सम्मान समारोह में छात्र इतने भावुक हुए कि वह फूट-फूट कर रोने लगे ।
माहौल देखकर शिक्षक सुरेश कुमार के आंसू बह निकले। अन्य मौजूद छात्र और टीचर्स भी भावुक हो गए। विदाई समारोह सूरेश कुमार और खेताराम का था लेकिन छात्रों को विशेष लगाव और स्नेह सुरेश कुमार से ही था ।इसीलिए बड़े बड़े छात्र जो 11 और 12वीं क्लास में पढ़ते थे वे भी सुरेश कुमार से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे। शिक्षक सुरेश कुमार ने बच्चों को कहा कि मैं हमेशा आपसे समय-समय पर मिलने की कोशिश करूंगा। आप लोग अच्छी तरह पढ़ाई करके आगे बढ़े अपना और अपने गांव का और अपने टीचरों का नाम रोशन करें। ऐसी भावुकता देखकर ग्रामीणों के भी आंसू निकल पड़े । कार्यक्रम का संचालन विक्रम दवे ने किया। अध्यापक खेताराम ने कहा कि सेवा में आने वाले हर व्यक्ति को एक बार विदा होना पड़ता है, या कहीं स्थानांतरण होना पड़ता है इसका पालन करना सभी को पड़ता है उनका शिक्षकों से मधुर संबंध बना रहे छात्रों के दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं सभी छात्र पढ़ने कर अपने जीवन में आगे बढ़े और तरक्की करें यही उम्मीद करते हैं इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह हरनाथ सिंह ने शिरकत की।